यदि आपके पास अतिरिक्त रूपए है जो दो तीन साल के लिए बैंक में रख सकते है और जो आपके अभी काम में नहीं आ रहा है तो आप उसे कही निवेश (इन्वेस्ट) कर सकते है यदि आप बैंक में अपना रूपए रखेंगे तो आपके रूपए में 3 – 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी और मॅहगाई 6 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है तो इसका सीधा मतलब है की बैंक में रूपए रखने से आपको नुक्सान होता है यदि आप अपने रूपए को ऐसे जगह पर निवेश करे जहाँ पर आपको रूपए पर ज्यादा बढ़ोत्तरी हो और आपको मुनाफ़ा मिले
में यहाँ पर निवेश के कुछ तरीके बता रहा हूँ जहाँ से आप 10 से 20 प्रतिशत तक का मुनाफ़ा कमा सकते है

म्यूचुअल फंड शेयर बाजार में निवेश करने का एक सेफ तरीका है क्युकी यदि हम शेयर बाजार में किसी कंपनी के शेयर खरीदते है तो हमे उस कंपनी के बारे अच्छी नॉलेज नहीं होती तो कभी कभी उसके शेयर की कीमत कम हो जाती है जिससे हमे नुक्सान हो जायगा लेकिन यदि हम अपने रुपए को स्टॉक मार्केट की जगह म्यूचुअल फंड में लगाए तो जल्दी नुकसान नहीं होता क्योंकि इसमें पैसा हम स्टॉक में नहीं लगाते हम अपने पैसे म्यूचुअल फंड कंपनी को देते हैं और वह म्यूचुअल फंड वाले इस पैसे को अलग-अलग कंपनी या शेयर मार्किट में लगा देते हैं जिससे प्रॉफिट ज्यादा होता है और नुकसान कम क्योंकि उनकी नॉलेज हमसे ज्यादा होती है इसलिए उनके द्वारा लगाए गए शेयर में रुपए अधिकतर रूपए बढ़ते है और जो भी हमें मुनाफ़ा होता है उसमें कुछ कमीशन काटकर वह हमें वापस कर देते हैं
म्यूचुअल फंड खरीदने के लिए कई मोबाइल एप्लीकेशन है
जैसे :-
● 5paisa
● Groww
● Paytm money
पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
यदि पोस्ट अच्छा लगा हो तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये
ปั้มไลค์
Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.